यह वीडियो देखा आपने यह वीडियो है भगवान राम लला की मूर्ति का इस वीडियो में आप देख रहे होंगे कि किस तरह से भगवान राम की यह मूर्ति आंखें झपका दिखाई दे रही है रामलला की यह वीडियो इतनी मन मोह देने वाली है कि इसे देख आपको भी ऐसा लग रहा होगा कि असल में राम लला अपनी पलके झपका रहे हैं एक बार आप फिर से देखिए कि इस वीडियो में किस तरह से राम लला अपनी आंखें झपका दिखाई दे रहे हैं.
अयोध्या के राम मंदिर में भव्य उद्घाटन के दिन से ही सभी उम्मीदों को पूरा कर दिया है 500 सालों के लंबे इंतजार के बाद भगवान राम अपने गर्भ ग्रह में विराजित हो चुके हैं इस खास मौके पर देश भर में दिवाली मनाई गई एक राष्ट्रीय उत्सव की तरह इस सहारो को मनाया गया था जिसमें करोड़ों की श्रद्धालुओं की भीड़ आई थी इस उत्सव में भगवान राम को 500 साल बाद घर मिलने की खुशी जाहिर की गई सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरने वाली कोई और नहीं बल्कि ये 51 इंच की राम लला की भव्य मूर्ति थी सोने से सरोबोर का आना वण अयोध्या मंदिर में भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह से ठीक पहले किया गया था.
यह मूर्ति जो आप देख रहे हैं यह असल में आंखें झपका दे भगवान राम नहीं बल्कि एआई जनरे भगवान राम की मूर्ति है मतलब सीधे तौर पर कहे तो ये कोई असल मूर्ति नहीं ये मूर्ति असल है लेकिन इस मूर्ति में जो आंखें झपका आप देख रहे हैं वो असल में आंखें झपका नहीं बल्कि एआई जनरेट आंखें झपका ये मूर्ति है सोशल मीडिया पर रामलला की ये मूर्ति पर एआई के प्रयोग का एक वीडियो वायरल हो रहा है इस वीडियो में व पलक झपका साफ तौर पर दिखाई दे रहे हैं लोगोंने इस वायरल हो रहे वीडियो पर कई तरह-तरह के कमेंट्स किए हैं किसी का कहना है कि यह पहली बार है जब एआईने अपना बेहतरीन जॉब निभाया है.
किसी दूसरे व्यक्ति ने कहा कि एआई तो डेंजरस है लेकिन यह क्लिप बेहद खूबसूरत है तीसरे व्यक्ति ने कहा कि ये आंखों में आंसू लाने के लिए पर्याप्त है वहीं किसी और ने किसी अन्य व्यक्ति ने कहा कि राम लला अपने भक्तों को देख रहे हैं अधिकतर लोगों ने यह बताया कि इस क्लिप को देखन की आंखों में आंसू आ गए या सीधे तौर पर कहे तो राम लला की यह मूर्ति देख राम लला की ये वीडियो देख उनकी आंखें भर आई बहराल अब इस वायरल वीडियो पर और जिस तरह से इस वीडियो में भगवान राम की यह मूर्ति अपने श्रद्धालुओं को अपने भक्तों को देख के जिस तरह से आंखें इधर उधर कर रही है जिस तरह से आंखें झपका रही है अब इस वीडियो पर आपकी क्या राय है अब इस वीडियो पर इस क्लिप पर अब आपका क्या कहना है हमें कमेंट करके अपनी राय जरूर दीजिएगा धन्यवाद.